वाराणसी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप यादव द्वारा रोहनिया विधानसभा के पहाड़ी गांव, बीएलडब्ल्यू (वाराणसी) में आधी आबादी की बुलंद आवाज़, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं वर्तमान मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर माता-बहनों एवं छोटे बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेंसिल सहित शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया तथा सांसद के जन्मदिन पर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप यादव (बनारस), रामाश्रय, महेश यादव, अंशु, किशन सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में माता-बहनें उपस्थित रहीं।
सभी ने डिम्पल यादव के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं जनसेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।
