वाराणसी में श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े।
इस अवसर पर मेयर अशोक तिवारी ने पुष्पवर्षा कर भक्तों का अभिनंदन किया।

सावन के आखिरी सोमवार को बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार होगा, जो शाम को भोग आरती से पहले होगा। इस दौरान मंदिर परिसर और घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।