राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री डॉ. अशोक कुमार अवाक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव से माॅंग की है कि कक्षा 9 एवं 11 में अग्रिम पंजीकरण करने तथा 10 एवं 12 में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने एवं उनका शुल्क जमा करने की तिथियों को बढ़ाया जाए।
डॉ अवाक का कहना है कि कई जिलों से संगठन को सूचनाऍं प्राप्त हो रही हैं कि आर्थिक परेशानियों के चलते कुछ अभिभावक समय से शुल्क नहीं जमा कर पाए। इसी प्रकार कुछ जिलों में अधिक वृष्टि एवं बाढ़ के कारण यह काम समयान्तर्गत नहीं हो पाया है एवं कई छात्र-छात्राऍं अपना शुल्क जमा करने से वंचित रह गए हैं।
प्रदेश महामन्त्री की माॅंग है कि ऐसे मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर एक बार फिर अग्रिम पंजीकरण, ऑनलाइन आवेदन करने तथा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
