पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे की जांच के लिए सीबीसीआईडी जांच की मांग उठाई

वाराणसी

डीएम से मिलकर, मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी को चार सूत्री ज्ञापन सौपा।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला अधिकारी से मिला। पुरे संगठन के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शिबू पर दर्ज फर्जी मुकदमे की जांच के लिए सीबीसीआईडी मांग उठाई।

मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन सौपा। डीएम ने गंभीरता से लेते हुए न्याय का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री, गृह सचिव, डीजीपी, सीबीसीआईडी को संबोधित ज्ञापन में पत्रकार परिषद ने कहा कि मीडिया कर्मी तामीर हसन शिबू ने होप फैमिली हॉस्पिटल कि अनुचित व्याप्त अनियमिताओं का समाचार संकलन करने पर प्रभावशाली के इशारे पर फोन पर फर्जी मुकदमा लाभ दिया गया।

पत्रकारों की आवाज को दबाने के लिए यह लोकतंत्र की हत्या है। सीबीसीआईडी से निपक्ष जांच करके दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिषद ने पत्रकार सुरक्षा के लिए अस्थाई और प्रभावी गीत बनाने की मांग की है।

परिषद ने चेताया कि यदि इस प्रकरण पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाद में होंगे। जिला अधिकारी में प्रतिनिधि मंडल को आव्क्षस्त किया कि प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा व अभिव्यक्त की स्वतंत्रता के लिए गंभीर है। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री वाराणसी पवन तुलस्यान, जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला, राजेश कुमार शर्मा जिला संगठन प्रभारी, अनिकेत शर्मा जिला संगठन मंत्री, नारायण उर्फ जय-जय संगठन मंत्री, ऋषभ गौर जिला संगठन मंत्री, सोनू चौरसिया मंडल संगठन मंत्री, ओम प्रकाश सिंह मॉडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष पटेल सहसचिव, आकाश सोनकर, जिला उपाध्यक्ष विवेक पाल जी, बृजेश कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी, जिला चंदौली जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी, दयाल सिंह स्टेट मीडिया, इस मौके पर वाराणसी के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – रामविलास यादव

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *