सीसीटीवी फुटेज मे केवल अंडरवियर मंकी कैप लगाये दिख रहे है छ चोर
मौके पर फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड पहुंची
रोहनिया
अमरा निवासी अधिवक्ता श्रीकांत दुबे शिवधाम नगर कालोनी अमरा मे मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते है। बीती रात चार दीवारी फांदकर खिड़की काटकर गिल तोड़कर कमरे में अंदर घुस गये।
कमरा मे रखा आलमारी को तोड़कर 40 हजार रुपया नगद, 2 मंगलसूत्र,4 अंगूठी,कान का झाला,बाली,नथुनी, लौंग एक चांदी करधनी,4 जोड़ी पायल,8 बिछिया 2 चांदी का चैन उठा ले गये सब की कीमत लगभग 7 लख रुपए तक की थी।
भोर मे लडका सोमेन्द्र दुबे का नींद खुला तो कुछ शक हुआ, कमरे का दरवाजा खोलना चाहे तो अंदर से बंद था।शोर मचाया तो परिवार के लोग आये पीछे जाकर देखा तो खिड़की चाडकर गिल बाहर रखे थे। मामले की सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर वापस चली गई।