उत्तर भारतीयों के अपमान को लेकर वकीलों की टीम ने दी तहरीर
बड़ागांव – महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय समाज पर हो रहे अत्याचार और अपशब्दों को लेकर राज ठाकरे के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह को वकीलों की एक टीम ने बुधवार को लिखित शिकायत सौंपी।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे बार-बार उत्तर भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर समाज में नफरत फैलाने का कार्य कर रहे हैं। इससे न केवल उत्तर भारतीयों की भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी आंच आ रही है।
वकीलों की टीम ने प्रशासन से मांग की है कि राज ठाकरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की बयानबाज़ी और अत्याचार को रोका जा सके। थाना प्रभारी ने शिकायत प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस दौरान वकीलो की टीम में महाराणा प्रताप विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष व एडवोकेट मनोज सिंह,राधेश्याम उपाध्याय,संदीप मिश्रा,मधुकर पांडेय,विनीत शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्तागड़ मौजूद रहे।