सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज व संगीत पाथवे का किया निरीक्षण, सुविधाओं का जाना हाल

वाराणसी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज और शिवपुर सेंट्रल जेल के समीप बने संगीत पाथवे का निरीक्षण किया। इस दौरान सुविधाओं का जायजा लिया। मेडिकल कॉलेज की ओर से मुख्यमंत्री को महात्मा बुद्ध का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया गया।

वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के पश्चात सीएम सलारपुर बाढ़ राहत शिविर पहुंचे। वहां व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वहीं बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही उनके रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था समुचित होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कारागार के पास बने संगीत पाथवे का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने फुलवरिया तिराहा से सेंटर जेल की दीवार के पैरेलर शिवपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बाई क्षेत्र में 15 फीट चौड़ी बन रहे इस संगीत पाथवे का लगभग 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। संगीत पाथवे पर बनारस घराने के संगीत लगातार बज रहे हैं, जो यहां पर आने वाले लोगों को एक अलग अनुभूति कराते रहेंगे।

इस संगीत पाथवे पर देश-विदेश में मशहूर बनारस घराने बड़े-बड़े संगीतज्ञों के चित्र बने हैं एवं उस पर उनके जीवन चरित्र लिखे गए हैं। इसके अलावा यहां पर शहनाई, तबला, शेखावत आदि जैसे वाद्य यंत्र लगाए गए हैं। सीएम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विशाल सिंह ‘चंचल’, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *