वाराणसी –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सर्किट हाउस में वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के भाजपा विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक करेंगे। इसमें आठ मंत्री सहित 34 विधायक-एमएलसी शामिल होंगे, जिनसे सीएम पीडब्ल्यूडी की परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। सीएम दो दिनी वाराणसी दौरे पर दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।
जनप्रतिनिधियों संग बैठक के बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को प्रस्तावित दौरे के तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जनसभास्थल का निरीक्षण करेंगे। रात्रिवश्राम के बाद वह अगले दिन लखनऊ रवाना होंगे।