वाराणसी – आज वाराणसी महानगर के रामनगर मंडल में मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह की अध्यक्षता में 36वीं वाहिनी पीएसी, शहीद उद्यान पार्क रामनगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत और सुंदर भारत की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाना था।

इस स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी महानगर की पूर्व मेयर मृदुला जयसवाल तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जयसवाल जी उपस्थित रहे। इसके अलावा महानगर मंत्री अनुपम गुप्ता जी, जितेंद्र पाण्डे, रितेश राय , रितेश पाल गौतम, राजकुमार सिंह , पार्षद मोनिका याद, भईया लाल सोनकर, मंडल उपाध्यक्ष विनोद पटेल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।