लोहता
कड़ाके की ठंड को देखते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने गरीब असहाय,जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने जंसा क्षेत्र के ग्राम परमपुर में लगभग 300 गरीब असहाय जरूरतमंदाें के बीच कंबल का वितरण किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इंसानियत की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। हर साल की तरह इस साल भी भीषण ठंड को देखते हुए हमने जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाया, ताकि कोई भी ठंड से बीमार न पड़े।

भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री भानू शंकर पटेल ने कहा कि ठंड में कोई भी गरीब, असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति बीमार न पड़े, यही हमारी प्राथमिकता है,सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
कंबल पाने वाले जरूरतमंद लोगों में काफी उत्साह भी दिखा।
मौके पर कार्यक्रम संयोजक राम आसरे राजभर, राजेश राजभर, बुलंदे राजभर, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिपिन पाण्डेय, वीरेंद्र, संजय सिंह, कमलेश मौर्या, अमरनाथ पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
