राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद को मजबूत बनाने पर हुआ मंथन सदस्यता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तय

वाराणसी

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद को सशक्त और संगठित बनाने को लेकर गुरुवार को एक अहम बैठक वाराणसी में आयोजित की गई। परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पत्रकारों से संवाद किया और संगठन को धरातल पर मजबूत करने के लिए रणनीति साझा की।

संगठन मंत्री ने परिषद के प्रदेश संरक्षक शैलेश कुमार सिंह के महमूरगंज स्थित कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों को एकत्र कर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जिस तेजी से राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पूरे देश में सक्रियता के साथ उभर रहा है।

उससे यह स्पष्ट है कि वह दिन दूर नहीं जब यह संगठन भारत का अग्रणी पत्रकार संगठन बन जाएगा।सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि संगठन हर परिस्थिति में अपने पत्रकार साथियों के साथ खड़ा है चाहे वह सुख हो या दुख।

उन्होंने वाराणसी इकाई के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान को प्राथमिकता दी जाए।

“जितनी संख्या बढ़ेगी, उतना ही संगठन मजबूत होगा,” उन्होंने कहा।

बैठक में आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार की गई।

12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत परिषद देशभर में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प ले चुकी है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।

प्रदेश संरक्षक शैलेश कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि हर पत्रकार साथी को निष्पक्ष पत्रकारिता की स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए और उसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। उन्होंने भी सदस्यता अभियान को गति देने की अपील करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया।

इस मौके पर प्रदेश संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मंडल प्रभारी अमन विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह,जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला, जिला सचिव अमर शर्मा उर्फ कप्तान, सुभाष एवं संगठन के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – रामविलास यादव

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *