वाराणसी – मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में रक्तदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के दीप प्रज्वलन करने से हुई। उसके पश्चात रामनगर में कुल 61 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर ने बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की संयोजक मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं प्रभारी सृजन श्रीवास्तव रहे।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गिरीश चंद्र द्विवेदी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए काफी सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह, वरिष्ठ नेता संतोष द्विवेदी, मधुकर पांडेय,सृजन श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडेय, रितेश राय, राजकुमार सिंह, जय सिंह चौहान, रितेश पाल गौतम, भईया लाल, मनोज यादव ऋषभ सिन्हा आदि लोग उपस्थित रहे।
