सपा सासंद पर भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी के टिप्पणी से सपाईयो मे उबाल

सपा नेताओ एवं मुस्लिम समुदाय के मौलानाओ ने मुकदमा दर्ज करने की मांग

वाराणसी –

29 ,जुलाई सपा सासंद डिपंल यादव पर भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी के द्वारा विगत दिनो टीवी डिबेट एवं सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाईयो मे भारी उबाल होने से मौलाना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” के नेतृत्व मे सपाई एवं दर्जनो की संख्या मे मुस्लिम समुदाय के मौलाना कोतवाली थाना पहुंचे एवं तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।

सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने कोतवाली की सहायक पुलिस आयुक्त ( A.C.P.) प्रज्ञा पाठक से कहा कि महिला शक्तिकरण की प्रतीक एवं देश की सबसे बड़ी पंचायत मे संसद से सड़क तक महिलाओ एवं पीडीए की आवाज को बुलंद करने वाली एवं सभ्यता,शालीनता,और दृढ़ता की प्रतीक मैनपुरी की सासंद डिपंल यादव पर भाजपा की सह पर कठपुतली बनकर माहौल को दुषित करने वाले मौलाना साजिद राशिदी द्वारा अशोभनीय,अभद्र एवं अति घृणित टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं महिलाओ मे जबरदस्त आक्रोश व्यापत है।

समाजवादी पार्टी वाराणसी के समस्त कार्यकर्ता कढे शब्दो मे विरोध एवं निदां करते है। भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी द्वारा माननीया सासंद एवं संस्कारी जननेत्री और हम सभी समाजवादीयो का स्वाभिमान श्रद्धेय डिंपल यादव जी के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी न केवल उनके सम्मान पर आघात है बल्कि समूचे लोकतंत्र और सभ्य समाज की आत्मा को गहरा ठेस पहुंचा है।

सासंद डिपंल यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से लोकतंत्र और स्त्री अस्मिता की रक्षा पर भी सवालिया निशान है। सपा नेताओ के तहरीर पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उच्चाधिकारीओ को अवगत कराकर जल्द ही विधिक कारवाई की जाएगी।

तहरीर सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर “गुड्डू”,मोहम्मद चाचा,रिजवान अंसारी,मौलाना फतेह आलम, लतीफ अहमद,मोईन अंसारी, पूर्व पार्षद शमीम अंसारी, मोहम्मद मोहसिन,मोहम्मद फरहान,अब्दुला सऊद,ऐजाज अहमद, इकबाल अहमद,महफूज रहमान,ताजुददीन अंसारी ,आदि लोग उपस्थित थे ।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *