आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में वरुणा नदी पर बने पुल पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार युवक पुल की दीवार से टकरा गया, जिससे बाइक चला रहा युवक छिटककर सीधे वरुणा नदी में जा गिरा।
बाइक पर सवार दूसरा युवक पुल पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घायल युवक ने शोर मचाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नदी में गिरा युवक डूब चुका था।