बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से कछवा रोड की तरफ नहीं जाएंगे बड़े वाहन, नौ घंटे डायवर्जन

वाराणसी –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन पर शनिवार को नौ घंटे (सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक) का रूट डायवर्जन रहेगा। प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे सेवापुरी के बनौली गांव आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से कछवा रोड और कछवा रोड से बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा के बीच भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

जनसभा से संबंधित वाहनों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के वाहन बाबतपुर से कपसेठी होकर कछवा रोड की तरफ नहीं जाएंगे। बाबतपुर से कछवा रोड की तरफ जो वाहन चालक जाना चाहते हैं वह बाबतपुर से हरहुआ चौराहा से रिंग रोड से रखौना होते हुए कछवा रोड जा सकते हैं।

जनसभा से संबंधित वाहनों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के वाहन कछवा रोड से कपसेठी होकर बाबतपुर की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को कछवा रोड से रखौना होते हुए रिंग रोड से हरहुआ चौराहा से बाबतपुर की तरफ निकाला जाएगा।

परमपुर अंडरपास चौराहा से कपसेठी चौराहा तक भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। सिरहीरा बाजार से कार्यक्रम स्थल की तरफ पीले पास वाले वाहन और ड्यूटी के अधिकारियों, कर्मचारियों के वाहन के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *