वाराणसी पुलिस ने ऑपरेशन “चक्रव्यूह” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई सोमवार देर रात महमूरगंज क्षेत्र में की गई थी।
पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर बड़ी चोट लगी है। ऑपरेशन “चक्रव्यूह” के तहत पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
इससे पहले, प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन “चक्रव्यूह” के तहत जोधपुर के एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 1 किलो 08 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये थी।
