वाराणसी – बनारस में हुनरमंद महिलाओं और बेटियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से “बनारसी वुमानिया क्लब” का शुभारंभ किया गया।

जिसमें सभी हुनरमंद प्रतिभाशाली महिलाओं संग “बनारसी वुमनिया क्लब” की संचालिका व अध्यक्ष प्रीति जायसवाल द्वारा आयोजित बैठक में क्लब का गठन किया गया साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित सभी महिलाओं और बेटियों ने हर्षोल्लास पूर्वक तीज उत्सव भी मनाया ।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अग्रसेन की प्रोफेसर डॉ संध्या ओझा जी रहीं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका नंदिनी यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना सारिका सेठ द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य संगीत पर उमा जायसवाल,कीर्ति गुप्ता,आंचल वर्मा,कंचन मेहरोत्रा द्वारा किया गया।

आयोजित तीज उत्सव में कीर्ति गुप्ता तीज क्वीन रहीं क्लब के गठन का उद्देश्य बनारस में हुनरमंद महिलाओं और बेटियों में छिपी प्रतिभा को निखारने और उनकी कला ,गीत ,संगीत ,नृत्य ,उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियां महिलाओं और बेटियों द्वारा किए जाने वाले हर क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य और उनके द्वारा किए जाने वाले रोजगार को अपनी एक नई पहचान के दिशा की ओर किया गया है।

आयोजित कार्यक्रम में उमा जायसवाल ,दुर्गेश नंदिनी ,शीला पटेल ,रेखा जायसवाल ,उषा गुप्ता ,रेखा जायसवाल ,ज्योति प्रजापति ,उषा अग्रवाल ,शीला पटेल ,विद्या गुप्ता ,पूजा चौरसिया ,उषा अग्रवाल ,पिंकी सोनी,पूजा चौरसिया संग चालीस महिलाओं ने हर्षोल्लास पूर्वक तीज उत्सव का कार्यक्रम मनाया।
