काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. चल्ला श्रीरामचंद्र मूर्ति पर हुए निंदनीय और कायराना हमले की सूचना मिलते ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के सदस्य

एवं पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, एवं ओम प्रकाश भारतीय के साथ ट्रॉमा सेंटर पहुँच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस प्रकार की हिंसा निंदनीय है और किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन से भेंट कर अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।