वाराणसी
वीणा वादिका डॉ. जयंती कुमारेश की दिव्य प्रस्तुति के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पावन परिसर में आयोजित ‘कला उत्सव 2025’ का आज शिवार्चनम मंच पर भव्य समापन हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन की विशेष प्रस्तुति में भारत की सुप्रसिद्ध वीणा वादिका डॉ. जयंती कुमारेश ने अपने भावपूर्ण वीणा वादन से श्रोताओं को एक अलौकिक संगीतमयी अनुभव कराया।
डॉ. जयंती कुमारेश की प्रस्तुति में न केवल शास्त्रीय संगीत की परंपरा की झलक थी, बल्कि उनके सुरों में आध्यात्मिक ऊर्जा और भावनात्मक गहराई भी समाहित थी। उनके वीणा वादन ने मंदिर परिसर के वातावरण को शिवमय बना दिया, मानो सुरों के माध्यम से भगवान शिव की आराधना स्वयं हो रही हो।
प्रस्तुति के दौरान उपस्थित दर्शक गण मंत्रमुग्ध हो गए और हर रचना के बाद तालियों की गूंज से वातावरण गूंज उठा।II श्री काशी विश्वनाथो विजयतेतरामII