वाराणसी
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद को,दिन रविवार समय 11:30 सशक्त और संगठित बनाने को लेकर एक अहम बैठक वाराणसी में आयोजित की गई। प्रदेश संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पत्रकारों से संवाद किया और संगठन को धरातल पर मजबूत करने के लिए रणनीति साझा की।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ के वाराणसी से जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला, शैलेश बहादुर सिंह के महमूरगंज स्थित आदर्श नगर कॉलोनी कृष्ण अपार्टमेंट कार्यालय पर सभी पदाधिकारी को एकत्र कर वृक्षारोपण के उपलक्ष में वार्तालाप किया। और क्षेत्र में धर्मस्थल शिक्षा विभाग व स्कूलों में वृक्षारोपण करने का आवाहन किया।
और सभी पत्रकारों को संकल्प के साथ आदेशित किया कि वृक्षारोपण बहुत बड़ा पुण्य का काम है, जिससे हमारे हिंदुस्तान में पर्यावरण शुद्ध रहेगा और हमारी धरती प्रदूषण मुक्त रहेगा। सभी पत्रकारों को एकजुट होकर वृक्षारोपण करने का आदेशित किया।
इस मौके पर जिला प्रभारी वाराणसी से जगदीश शुक्ला, जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता, जिला सचिव चंदन कुमार, जिला प्रभारी अमन कुमार विश्वकर्मा, जिला संगठन मंत्री अनिकेत शर्मा, कमलेश कुमार जिला सह सचिव, इस मौके पर अन्य गणमान्य अनुपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव