वाराणसी के रेन्शी अमित उपाध्याय की ऐतिहासिक उपलब्धि –
चीन के शनजाओ शहर में आयोजित 23वीं एशियन कैडेट, जूनियर एवं अंडर 21 कराटे प्रतियोगिता से पहले आयोजित परीक्षा में वाराणसी के अमित उपाध्याय ने “काता जज A” की परीक्षा उत्तीर्ण की। वह वाराणसी के पहले कराटे प्रशिक्षक हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
भव्य स्वागत और अभिनंदन –
वाराणसी लौटने पर अमित उपाध्याय का कराटे प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और सैकड़ों नागरिकों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव क्योशी जसपाल सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि को उत्तर प्रदेश के कराटे इतिहास का महत्वपूर्ण पल बताया।
एक नई उपलब्धि –
एशियन काता जज A कराटे की सबसे बड़ी डिग्री है, और अमित उपाध्याय की यह उपलब्धि वाराणसी और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
रिपोर्ट – सुनील सिंह राजपूत
