पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (E.O.W), द्वारा ई0ओ0डब्लू के समस्त 07 सेक्टरों की माह जून 2025 में दिये गये लक्ष्यों (Target) की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गयी।

दिनांक 11.07.2025 को पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (E.O.W), महोदया द्वारा ई0ओ0डब्लू के समस्त 07 सेक्टरों की माह जून 2025 में दिये गये लक्ष्यों (Target) की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गयी।माह जून 2025 के प्रदर्शन के आधार पर विशेष प्रकोष्ठ सेक्टर के प्रभारी, हफीजुर्रहमान, आईपीएस को “सर्वश्रेष्ठ सेक्टर प्रभारी” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं मुख्यालय सेक्टर के निरीक्षक प्रवीण सिंह को “सर्वश्रेष्ठ विवेचक” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पुलिस महानिदेशक द्वारा जांच विवेचना में “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत कार्य न करने वाले तथा जांच/विवेचना/अनुवर्ती में लापरवाही बरतने वाले वाराणसी सेक्टर में तैनात निरीक्षक चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है।पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य करने तथा आर्थिक अपराधों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *