वाराणसी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जिले में कांग्रेस एक बड़ी रैली करने जा रही है। इसके लिए स्थान तलाशा जा रहा है।संभव है कि आगामी 8 फरवरी को वाराणसी में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में बड़ी रैली होगी।
अजय राय ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज भी इसी रैली से होगा। रैली में दालमंडी सहित तमाम विषयों पर चर्चा होगी।
दिल्ली में बैठे नेतृत्व से भी रैली में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है। निश्चित ही कोई ना कोई कांग्रेस पार्टी का बड़ा चेहरा रैली में शामिल होगा।
