
वाराणसी – पीएम श्री राजकीय क्वींस कॉलेज वाराणसी में दिनांक 26 सितम्बर का दिन छात्राओं के लिए ऐतिहासिक रहा। विद्यालय में पढ़ रही छात्राएं अब स्काउट दल का हिस्सा बन सकेंगी।
वाराणसी जनपद के स्काउट जिला सचिव डॉक्टर उमेश कुमार सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने पीएम श्री राजकीय क्वींस कॉलेज में स्काउट दल में लड़कियों के प्रवेश की आधिकारिक प्रक्रिया को पूरा करते हुए मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त किया।

विद्यालय में छात्राओं के लिए स्काउट गाइड दल का नाम लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जयंती के सम्मान में अहिल्याबाई होलकर गाइड दल रखा गया। विद्यालय में बालिकाओं के स्काउट गाइड की प्रथम प्रभारी विद्यालय की ऊर्जावान खेल शिक्षिका जया सिंह को नियुक्त किया गया।
इस शुभारंभ पर विद्यालय की छात्राओं में उत्साह दिखा।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव, वाराणसी के जिला सचिव डॉक्टर उमेश सिंह और जिला स्काउट के अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति रही।
