बाजार में गोमती जोन के पुलिस व पीएसी फोर्स तैनात,बढ़ी चहल-पहल
राजातालाब –
रानी बाजार में कांवरिया व मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों में हुई मारपीट के दौरान बुधवार को तीसरे दिन शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने गोमती जोन के पुलिस तथा पीएसी बल के साथ रानी बाजार घटनास्थल से रेलवे लाइन होते हुए राजा तालाब लॉ कॉलेज से सब्जी मंडी होते हुए संपूर्ण राजातालाब बाजार में पैदल मार्च किया।

घटनास्थल के आसपास की सभी दुकान खुल गई और राजातालाब जख्खिनी मार्ग पर आवागमन तथा दुकानों में चहल-पहल बढ़ गई। बाजार में सिर्फ मारपीट के आरोपियों के दुकान बंद रहे और उनके घरों तथा गलियों में सन्नाटा छाया रहा। एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है किसी प्रकार का तनाव का माहौल नहीं है।

पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कायम रहने हेतु बाजार में गस्त भी लगाया जा रहा है।अभी तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाजार में सुरक्षा को लेकर पुलिस तथा पीएसी बल तैनात रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव