स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए “एक पेड़ मां के नाम”

वाराणसी

रामनगर, डोमरी स्थित, आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में बुधवार को वृहद वृक्षारोपण जन अभियान– 2025 के अंतर्गत प्रदूषण मुक्त स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए “एक पेड़ मां के नाम” लगाया गया।

सर्वप्रथम महाविद्यालय की निदेशक, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, उत्तर प्रदेश प्रो. कल्पलता पाण्डेय, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा, आइ.सी.आइ.सी.आइ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश मिश्र तथा डॉ. रुस्तम अली के द्वारा एक-एक पेड़ मां के नाम पर लगाया गया।

तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं, छात्राओं एवं कर्मचारियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” पर लगाया गया। महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए प्रदूषण मुक्त स्वस्थ वातावरण बनाने हेतु वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है।

वृहद वृक्षारोपण जन अभियान–2025 के अंतर्गत आज महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष को लगाया गया तथा सभी ने यह संकल्प लिया कि वह अपने द्वारा लगाए गए मां के नाम पर वृक्ष की देखभाल, सेवा व उसकी रक्षा करेंगे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.अरुण कुमार दुबे, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, वरुण अग्रवाल, रघुराज सिंह, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिमा राय, शिव प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहें।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *