वाराणसी – पंजाब के लुधियाना से लगभग 4500 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर युवाओं का दल सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में पहुंचा। देश के युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान में निकले युवाओं के दल का चौबेपुर कैथी में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
यात्रा के संयोजक नितीश चोपड़ा ने बताया कि हम चारों साथी पढाई पूरी करने के बाद अपनी योग्यतानुसार निजी क्षेत्रों में सेवारत रहे। किन्तु पंजाब में युवाओं में बढती नशे की लत और “उड़ता पंजाब” जैसी छवि ने हमे उद्वेलित किया और हम निकल पड़े इस देशव्यापी जागरूकता यात्रा पर यात्रा पूरी तरह जन सहयोग से हो रही है और रास्ते भर लोगों का स्नेह हमें मिल रहा है ।
नितीश चोपड़ा के अनुसार लुधियाना से 4 माह पूर्व प्रारम्भ हुई साइकिल यात्रा पंजाब के सभी जिलों से होते हुए लद्दाख तक और उसके बाद हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, ग्वालियर होते हुए वाराणसी आई है। अब तक की यात्रा में हम लगभग 4500 किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं । यात्रा दल में बिट्टू सिंह, हरपाल सिंह और संदीप सिंह शामिल हैं ।