वाराणसी – 10 अगस्त 2025 रोटरी क्लब बनाईस शाइन के तत्वावधान में आर. डी. हॉस्पिटल, खजूरी, वाराणसी में एक निशुल्क ऑर्थोपेडिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को हड्डियों से जुड़ी समस्याओं का उचित परामर्श एवं जांच सुविधाएं प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान शिविर में आए मरीज़ों की निशुल्क जांचें की गईं, जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और BMD (बोन मैरो डेंसिटी) शामिल थीं। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों की विशेष संख्या देखी गई, जिन्होंने इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु द्विवेदी, प्रबंध निदेशक, आर. डी. हॉस्पिटल एवं उनकी पत्नी डॉ. तृप्ति दूबे रहीं। दोनों ने न केवल मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया, बल्कि हड्डियों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए उपयोगी जानकारी भी साझा की।

शिविर का संचालन रोटरी क्लब के इवेंट डायरेक्टर्स रोटेरियन राहुल एवं अनु केशरी, तथा रोटेरियन शिवेंद्र सिंह बिसेन और रोटेरियन ज्योति सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ उनके माता-पिता की भी उत्साहपूर्ण सहभागिता रही, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत कपूर, सचिव रोटेरियन नेहा अरोड़ा, कोषाध्यक्ष रोटेरियन अभिनव सिंह, एवं संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन रविश उपस्थित रहे। साथ ही रोटेरियन अम्बर, गौतम, सुशांत, धीरज, गौरव, हेमंत, साकेत, हिरेश, प्रखर तथा क्लब की प्रथम लेडी श्रीमती निशु कपूर जी, सुम्मी जी सहित अनेक गणमान्य रोटेरियन्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रोटरी क्लब बनाईस शाइन द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर एक सराहनीय पहल रही, जिसने समाज के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनकी समस्याओं का समाधान देने में अहम भूमिका निभाई।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
