भेलूपुर एसीपी ने छापेमारी कर पकड़ा अवैध पटाखों की खेप, घर में रखा गया था करीब 3.5 कुंतल से अधिक अवैध पटाखा, भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा का मामला
यह कार्रवाई दीपावली के त्योहार से पहले की गई है, जब अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर पुलिस की विशेष नजर होती है। एसीपी ने बताया कि अवैध पटाखों का भंडारण करना और बेचना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे आग लगने और विस्फोट होने का खतरा बढ़ जाता है ।
इससे पहले भी कई जगहों पर अवैध पटाखों की खेप पकड़ी गई है, जैसे कि फूलपुर में 5 लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद हुए थे, और सोरांव में 2 क्विंटल अवैध पटाखे पकड़े गए थे।
