वाराणसी – दक्षिणी विधानसभा में दिनांक 20 जुलाई से 2 अक्टूबर पूज्य महात्मा गांधी के जन्म दिवस तक 75 दिवसीय वार्ड प्रवास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें वार्ड भ्रमण, स्वच्छता, जनसम्पर्क, वृक्षारोपण एवं चौपाल का कार्यक्रम होता है।

साथ चल रहे अधिकारीयों से भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा बताई गयी समस्यायों का निराकरण कराने का त्वरित प्रयास किया जाता है।आज वार्ड प्रवास के 18 दिवस दक्षिणी विधानसभा के श्री काल भैरव वार्ड में वार्ड प्रवास का कार्यक्रम दक्षिणी विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में हुआ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 7:30 बजे गोलघर के पास श्री काल भैरव वार्ड के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।वहां से स्वच्छता करते हुए काल भैरव चौराहा, काल भैरव मंदिर को जाने वाले सभी रास्तों का गणेश् चवर गली आदि मोहल्ले में स्वच्छता करते हुए मालवीय मार्केट पर पहुंचे जहां पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम नित्य की भांति किया गया।

भ्रमण एवं स्वच्छता के दौरान रास्ते में जाम पड़े सीवर के मैनहोल,गली पीट की सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं काल भैरव से गायघाट तक जाने वाले रास्ते का मरम्मत का निर्देश साथ चलने नगर निगम के अधिकारियों को दिया गया., मालवी मार्केट में खाली जगह पर एक छोटा यात्री सुविधा केंद्र बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कहा गया।

जिससे श्री काल भैरव मंदिर आने वाले यात्रियों को सुविधा हो सके। वृक्षारोपण के बाद गोलघर चाय की दुकान पर चौपाल का कार्यक्रम किया गया और क्षेत्र की समस्याओं को चुना गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद संजय गुजराती, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, पार्षद श्रीमती कनकलता मिश्रा, मनोज यादव, शकर शाहू सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।