सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई: 36वीं वाहिनी पीएसी में सम्मानित किए गए 9 कर्मी

रामनगर वाराणसी

36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर,वाराणसी में डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस)-सेनानायक के दिशा -निर्देशन व उपस्थिति में अधिवर्षत्ता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारीगण का विवरणअजीत कुमार -मुख्य आरक्षी हरिन्द्र प्रसाद -मुख्य आरक्षी लाल बहादुर यादव -मुख्य आरक्षीमदन मोहन सिंह-मुख्य आरक्षी राम बहादुर सिंह-मुख्य आरक्षी रमा शंकर सिंह यादव-मुख्य आरक्षी हर दयाल वाल्मीकि- स्वीपरलक्ष्मण प्रसाद-धोबी बनारसी-धोबीआज का विदाई कार्यक्रम काफ़ी भावनात्मक रहा।

सेनानायक महोदय द्वारा बताया गया कि पद बड़ा नहीं होता व्यक्तित्व बड़ा होता है. सेवानिवृत्ति हो रहे सभी कर्मियों को विभाग से प्रेम था. इन्होंने विभाग को अपने 40 साल दिए हैं. कार्यक्रम के प्रारंभ में वाहिनी बैंड टीम द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे।

कर्मियों के सम्मान में मधुर संगीत धुन का वादन किया गया. सेनानायक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों से उनके परिवार जनों, बच्चों के बारे में व सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके निवास स्थान के बारे में पूछा गया तथा सेवा काल के दौरान के अपने अनुभवों को साझा करने हेतु कहा गया।

सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मियों द्वारा सेवा काल के अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया. महोदय द्वारा समस्त सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वाहिनी आते- जाते रहने एवं संपर्क में बने रहने हेतु प्रेरित किया गया।

सेवानिवृत हो रहे स्वीपर हरदयाल के बारे में महोदय द्वारा बताया गया की घड़ी की सुई लेट हो सकती है लेकिन हरदयाल कभी लेट नहीं हो सकता. विभाग के प्रति इसका सच्चा प्रेम एवं निष्ठा थी. हम इसके कर्तव्य परायणता का सम्मान करते हैं।

महोदय द्वारा बताया गया कि सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों से विभाग में अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ रहकर अपने कार्यों के प्रति लग्न एवं समर्पण रहते हुए सेवा पूरी करना हमें एक सीख देती है, सेवानिवृत्ति जीवन की नई पारी की शुरुआत है ,अपने परिवार,संबंधियों के बीच समय बिताने का मौका है। सेनानायक द्वारा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को सम्मान पूर्वक विदाई की गई।

उन्हें माल्यार्पण कर अंग- वस्त्र प्रदान किया गया एवं स्मृति चिन्ह के साथ अन्य भेंट दे कर सम्मान पूर्वक विदाई की गई। महोदय द्वारा सेवाकाल के दौरान विभाग के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व निष्ठापूर्वक रहकर सकुशल सेवानिवृत्त होने पर काफी सराहना की गई व जीवन के अगले सफर के लिए शुभकामनाएं के साथ दीर्घायु होने की कामना की गई व प्रशंसा- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर नवनियुक्त SBI प्रबंधक,रामनगर द्वारा बताया गया कि इतनी अच्छी विदाई मैंने आज तक नहीं देखी. BOB प्रबंधक,रामनगर द्वारा भी सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करके शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

सहायक सेनानायक द्वारा भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों की उनके कार्य कुशलता एवं कर्तव्य निष्ठा को लेकर काफी प्रशंसा की गई व अच्छा स्वास्थ्य व सुखमय जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर जीवन के अगले सफर के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं वाहिनी आते- जाते रहने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर राजेश कुमार-सहायक सेनानायक, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव- पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय ) प्रमोद कुमार सिंह – मुख्य प्रबंधक,SBI रामनगर , पंकज झा -मुख्य प्रबंधक, BOB रामनगर, हरिओम राय-प्रधान लिपिक, देवेश यादव-प्रभारी, आँकिक शाखा, सुरेंद्र कुमार -सूबेदार मेजर,गौरव त्रिपाठी-RTC प्रभारी ,त्रियुगी नारायण पाण्डेय-SI MT सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण , ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *