वाराणसी –
दिनांक 30 जुलाई, 2025 को पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी में 31 राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए RO वाटर कूलर की सुविधा का लोकार्पण उप शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल अवधेश कुमार सिंह, विपिन पाठक,भाजपा NGO ‘प्रकोष्ठ के संयोजक, अजय सिंह, उप महाप्रबंधक एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया वाराणसी और राजकीय क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव सहित 31 राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

यह सुविधा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत्त प्राप्त हुई है। इस कार्य के क्रियान्वयन हेतु SR शिक्षण समिति कार्यदायी संस्था के रूप में रही. जिसने पूरे समर्पण और उत्तरदायित्व के साथ योजना को सफलतापूर्वक धरातल पर उत्तारा।SR शिक्षण समिति से राजेश पाण्डेय, सुनील पटेल और विकास तिवारी उपस्थित रहे।

उक्त योजना को मूर्त रूप देने में भाजपा NGO ‘प्रकोष्ठ के संयोजक एवं काशी क्षेत्र भाजपा के क्षेत्र संयोजक विपिन कुमार पाठक का अत्यंत सराहनीय सहयोग रहा। उनके प्रयासों से यह जनउपयोगी कार्य संभव हो पाया। विपिन पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों को समृद्ध करने का स्वप्न लेकर आगे बढ़ना है, जिसका संदेश पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाना है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों तथा शिक्षकों द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का उप शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह ने हृदय से आभार प्रकट किया गया। साथ ही विपिन कुमार पाठक के इस रचनात्मक और लोकहितकारी प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और आशा व्यक्त किया कि भविष्य में भी उनके नेतृत्व में इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य होते रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने सीएसआर कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की तर्ज पर वाराणसी के 31 राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य से राजकीय विद्यालयों को समृद्ध करने के लिए एक नवाचारईएसआर अर्थात एजुकेशनिष्ट सामाजिक उत्तरदायित्व की पहल करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम का संचालन हिमांशु तिवारी और दीप प्रज्वलन में जया सिंह और निवेदिता सिंह की सहभागिता रही।