वाराणसी
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशान्त वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की पटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/बारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी एवं श्रावण मास मेला के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उ0नि0 रामनरायण शुक्ला थाना जीआरपी कैण्ट
वाराणसी, मय हमराह का० उमेश कुमार यादव के साथ प्लेटफार्म नं0-01 पर पूर्वी छोर काशी की तरफ जा रहा था तभी पानी टोटी के पास आरपीएफ पोस्ट के को। रोहित कुमार व सीआईबी के कां० राजकुमार को साथ में लेकर चेकिंग करते हुये प्लेटफार्म नं0-02 के वाराणसी नाम पट्टीका की तरफ से एक व्यक्ति प्लेटफार्म नं0-01 की तरफ आ रहा था
जो हम पुलिस वालो को अपने तरफ आते देख सकपका गया और पीछे मुड़कर भागने लगा कि हम पुलिसवाले दौड़ाकर हिकमत अमली से पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया गया कि साहब मेरे पास एक चोरी का मोबाइल है।
जिसे मैने मई महीने में ट्रेन से वाराणसी जंक्सन पर चुराया था। उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सनोज पुत्र मेजपाल नि० वार्ड नं0-09 नेहरु नगर पंचायत सुरियांवा सरैया संत रविदास नगर (भदोही) बताया तथा अभियुक्त की जामा तलासी ली गयी तो उसके पहने हुए पैन्ट के दाहिनी जेब से एक अदद मोबाईल बरामद हुआ।
जो एड्राइड मोबाइल सैमसंग कम्पनी काले रंग का जिसका IMEI NO-(1)358136647949486(II) 359648717949484 है। जो सम्बन्धित मु0अ0सं0 138/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का बरामद हुआ है।
बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी किया गया एवं अभियुक्त को मोके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारसुदा अभियुक्त सनोज उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम द्वारा मय चोरी के माल के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना हाजा लाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।