पुलिस-छात्र संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, बाल एवं महिला अपराध तथा मादक पदार्थों के दुष्परिणाम के संबंध में किया गया जागरूक

वाराणसी –

दिनांक 22.07.2025 को शासन द्वारा निर्गत आदेशों एवं उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों के क्रम में गोमती जोन की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्कूल-कॉलेजों में “पुलिस-छात्र संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस क्रम में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा सुभद्रा इंटर कॉलेज, बड़ागांव, थाना फूलपुर पुलिस द्वारा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उधोपुर, ग्राम करखियावं, एवं थाना राजातालाब पुलिस द्वारा महाराज बलवंत सिंह महाविद्यालय, रानीबाजार में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, बाल अपराध, महिला अपराध तथा मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं।

.यातायात सुरक्षा के अंतर्गत बताया गया कि वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा मोबाइल व हेडफोन का प्रयोग न करें।

.साइबर सुरक्षा के तहत चेतावनी दी गई कि किसी अनजान लिंक, कॉल, वीडियो कॉल या व्यक्ति से प्राप्त जानकारी साझा न करें। विशेष रूप से OTP किसी से भी साझा न करें।

• बाल एवं महिला अपराध के संबंध में बताया गया कि यदि किसी बालक या बालिका के साथ किसी भी प्रकार का शोषण (जैसे गुड टच/बैड टच) होता है, तो तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

• मादक पदार्थों के दुष्परिणाम के विषय में बताया गया कि इनके सेवन से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान होते हैं, अतः इससे दूर रहने की सलाह दी गई।छात्रों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं संबंधित थानों की पुलिस टीम उपस्थित रही।विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास की विशेष सराहना की गई।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *