
वाराणसी
चोलापुर पुलिस ने 2 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 7 गौवंश और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया।
पकड़े गए आरोपियों में मनोज राजभर सिंधोरा थाना क्षेत्र और दूसरा राहुल यादव चोलापुर थाना क्षेत्र के निवासी शामिल हैं। वहीं तस्करी में शामिल पिकअप चालक मौका देखकर फरार गया। पुलिस उसके तलाश में जुटी हुई है।
तस्करों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में SI अभिषेक पांडे,HC दीपक पांडे,HC लवकुश कुमार शामिल रहे। पुलिस के पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अलग-अलग जगहों से गौवंश को ले जाकर बिहार में इकठ्ठा कर वहां से कंटेनर में लादकर पश्चिम बंगाल वध हेतु ले कर जाते है।