वाराणसी :
लोकप्रिय राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार पूर्वांचल राज्य के प्रधान संपादक व कृष्णा पंडित जी से उनके सिटी कार्यालय ऑफिस सिगरा पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात कर उनके आदर्शों पर चलने उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे रिपोर्टर अनिकेत शर्मा व राहुल शर्मा जो कि सुखद व आनंद पल रहा।
तेज तर्रार निडर निर्भीक पत्रकार व राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अखबार पूर्वांचल राज्य के प्रधान सम्पादक कृष्णा पंडित जी जो कि हमारे गार्जियन व हमारे आदर्श है जिनको देख कर हम सीखते है। आज अपने गुरु गार्जियन से स्वप्रेम भेंट व शिष्टाचार मुलाक़ात हुई जिसमें राहुल शर्मा अनिकेत शर्मा अंगवस्त्र माल्यार्पण कर उनका और उनके कार्य का सम्मान किया जो कि काबिले तारीफ है।
ऐसे तमाम पत्रकार साथी जो है आज भी निडर होकर पत्रकारिता करते है जिनका कलम सत्य के लिए चलता है ऐसे पत्रकार साथियों को उनके काबिलियत को जो देश जगत व सत्य के लिए कार्यरत है उनको जज्बे को दिल से सलाम व सम्मान है।
रिपोर्ट – राहुल शर्मा