36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर की बाढ़-राहत बी-दल ने सिंधिया घाट पर एक युवक को नदी में डूबने से बचाया।

वाराणसी –

36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी की बाढ़-राहत बी-दल के दलनायक अजीत प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण मे पूर्ण कम्पनी श्रावण मास के अवसर पर बाढ़ राहत सुरक्षा ड्यूटी दिनांक 23.07.2025 को समय 10.00 बजे से समाप्ति तक कमिश्नरेट वाराणसी के सिंधिया घाट पर पीसी संजय कुमार पटेल, मुख्य आरक्षी 860450612 कमलेश सिंह, आरक्षी 190662112 मन्टू कुमार यादव, आरक्षी 210645969 अभिमनु यादव, आरक्षी 210453157 दिलीप कुमार गौतम की बचाव राहत सुरक्षा डियूटी लगायी गई थी।

दिनांकः 23.07.2025 को समय 11.15 बजे नदी मे स्नान करते समय एक व्यक्ति अस्सी घाट से बहते हुए सिंधिया घाट की तरफ आ रहा था, जिसे डियूटी पर मौजूद कर्मियो द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी जान की परवाह किये बिना नदी में तत्काल रेस्क्यू कर डूबने से सकुशल बचा लिया जिसे नदी से बाहर निकाल दिया ।

जिसकी पहचान सिद्धार्थ डे उम्र-25 वर्ष पुत्र सुशान्त डे ग्राम- सोनारपुर थाना- सोनारपुर जिला- साउथ 24 प० बंगाल बताया। प्राथमिक उपचार के बाद उक्त व्यक्ति को जल पुलिस दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी को सुपुर्द कर दिया गया। जवानों द्वारा किये गये इस सराहनीय/वीरतापूर्ण कृत्य की घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय जनता एवं उच्चाधिकारीगण तथा मीडियाकर्मियों के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा किया गया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *