वाराणसी
अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना, तथा जिलाधिकारी-जनपद वाराणसी सत्येन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं/कावड़ियों को काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य मन्दिरो में सुगम दर्शन,जलाभिषेक और सुचारू आवागमन के दृष्टिगत मोडेला तिराहा से मोहनसराय तक कावड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया गया।
भास्कर पोखरा का निरीक्षण के दौरान मंदिर के महंत द्वारा अवगत कराया गया कि भारी मात्रा में कांवरिया पोखरे में स्नान करते हैं और खाना खाते हैं। ज्यादा भीड़ श्रावण मास के पहले सोमवार और नागपंचमी के एक दिन पहले होता है। उक्त निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से कावड़ यात्रा मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए भास्कर पोखरे एवं मार्ग की खराब लाईटों को दुरुस्त कराने, परिसर/मार्ग को खाली रखने एवं साफ़ सफाई तथा यथाआवश्यक स्थानो/चौराहो/तिराहो पर बैरियर/बैरीकेडिंग कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उक्त निरीक्षण के दौरान प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त, वरूणा-जोन, श आलोक कुमार वर्मा, अपर नगर मजिस्टेट वाराणसी, नीतू काद्यान, अपर पुलिस उपायुक्त, वरूणा-जोन, अंशुमान मिश्रा, अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात, कमिश्नरेट वाराणसी, के0के0 सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी वाराणसी, संजीव कुमार शर्मा, सहायक सहायक पुलिस आयुक्त, रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, एवं सम्बन्धित थाना निरीक्षक तथा संबंधित चौकी प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।