एसओ राजातालाब राजू कुमार ने किया थाना राजातालाब का पदभार ग्रहण,तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को दी गयी भावविनी विदाई नवागत एसओ का गर्मजोशी के साथ किया गया भव्य स्वागत

वाराणसी

पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा प्रशासनिक आवश्यकताओ एवं कानून ब्यवस्था के मद्देनजर जहाँ तीन इंस्पेक्टर को अलग अलग थाने पर नवीन तैनाती दी गयी तो वही इंस्पेक्टर चोलापुर व थानाध्यक्ष चौबेपुर को लाइन हाजिर करते हुए एक सब इंस्पेक्टर को भी नए थाना पर तैनाती दी गयी है।

सीपी द्वारा शुक्रवार देर शाम चार निरीक्षक व दो उप निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है।जिसमे मुख्य रुप से प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राकेश कुमार गौतम को पुलिस लाइन,थानाध्यक्ष चौबेपुर रविकांत मलिक को पुलिस लाइन,प्रभारी डायल 112 योगेंद्र प्रसाद को प्रभारी निरीक्षक चोलापुर,प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जगदीश कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक शिवपुर,प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा को प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर सहित थानाध्यक्ष शिवपुर राजू कुमार को थानाध्यक्ष राजातालाब बनाया गया है।

तत्कालीन थाना अध्यक्ष राजातालाब अजीत कुमार वर्मा बीते 1 जुलाई 2024 को थाना राजातालाब की कमान संभाले थे और बीते 1 जुलाई 2025 को 1 पूर्ण कर सराहनीय सकुशल कार्यो के बाबत अपनी एक अलग पहचान जनता जनार्दन ब्यापारियों सहित जनप्रतिनिधियों व पत्रकार अधिवक्ता बंधुओ में बनाते हुए दूसरे वर्ष में प्रवेश कर चुके थे लेकिन सावन मास के प्रथम दिन मार्कडेय महादेव धाम के थाना चौबेपुर पर नियुक्त होने का भी सौभाग्य प्राप्त

और शनिवार को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा को पुलिसकर्मियों ने भावविनी विदाई दी।श्री वर्मा थाना राजातालाब पर एक वर्ष बारह दिन का सेवा दिए।वही नवागत एसओ राजातालाब राजू कुमार ने शनिवार को थाना राजातालाब पहुँच पदभार ग्रहण किया,इसके पूर्व थानाध्यक्ष राजू कुमार काशी विश्वनाथ सुरक्षा डियूटी दो साल व थाना शिवपुर में थानाध्यक्ष के रुप मे लगभग तीन माह सेवा दिए है।

तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजातालाब के विदाई व नवागत थानाध्यक्ष के स्वागत समारोह में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब रोहित दूबे,चौकी प्रभारी जक्खिनी संदीप सिंह,चौकी प्रभारी मातलदेई साकेत पटेल,एसएसआई अशोक तिवारी,उप निरीक्षक अजब सिंह,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय,उप निरीक्षक सूरज चौरसिया,उप निरीक्षक राजेश सिंह महादेव,उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी,उप निरीक्षक मानसी यादव,एचएम विनोद कुमार सरोज,पत्रकार विकास श्रीवास्तव,उपेंद्र उपाध्याय,अजय गुप्ता,शुभम शर्मा,अवधेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *