वाराणसी
काशी गंगा महोत्सव के दौरान मंगलवार रात राजघाट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब सीढ़ियों पर बैठने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। अचानक हुई इस झड़प से घाट पर मौजूद लोग घबरा गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हंगामा देख घाट सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे औआर किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रण किया। इस बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। दो युवकों को हिरासत में लिया गया है जबकि अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
