जल जीवन मिशन की बैटरियों पर सक्रिय गैंग, पुलिस की नाकामी से ग्रामीणों में आक्रोश

वाराणसी –

लोहता थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत संचालित सोलर पंप से देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए 12 बैटरियों समेत कीमती उपकरण चुरा लिए। यह वारदात तब उजागर हुई जब पंप ऑपरेटर दीप चंद पटेल सुबह साइट पर पहुंचे और ताले में बदलाव पाया। तत्काल उन्होंने अपने सुपरवाइजर सूरज कुमार को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन अब तक किसी प्रकार की गिरफ्तारी या ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

दीप चंद पटेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चोरों ने पंप से 12 बैटरियों के साथ-साथ थ्री टोर का 90 मीटर वायर और टूल बॉक्स भी चुरा लिया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

ग्राम प्रधान जंगबहादुर पटेल ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते 10 दिनों में छितौनी गांव से भी 12 बैटरियों की चोरी हो चुकी है। इससे पहले दो माह पूर्व अयोध्यापुर से 24 बैटरियां और इनवर्टर गायब हुए थे, और 10 महीने पहले दयापुर से भी 24 बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। इन घटनाओं में अब तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।

लगातार हो रही चोरियों से साफ संकेत मिल रहा है कि किसी संगठित गिरोह द्वारा जल जीवन मिशन के पंपों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, इन घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रियता और लचर कार्रवाई से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जनता का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने पुराने मामलों की गंभीरता से जांच की होती, तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती थी।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन के पंपों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, नियमित गश्त हो और इन मामलों की जांच किसी विशेष टीम से कराई जाए ताकि चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो सके।

रिपोर्ट – रामविलास यादव

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *