वाराणसी –
कबीरचौरा की जगह मैदागिन, बेनियाबाग की जगह गिरजाघर चौराहा, सोनारपुरा की जगह गोदौलिया तथा गुरूबाग़ की जगह रामापुरा चौराहा तक वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराये जाने हेतु अधिकारियों से कहा
वाराणसी उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को कमिश्नर एस. राजलिंगम तथा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के साथ बैठक कर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए अधिकारियों से कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहनों का आवागमन अपेक्षाकृत काफी दूर से न रोका जाए।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कबीरचौरा की जगह मैदागिन, बेनियाबाग की जगह गिरजाघर चौराहा, सोनारपुरा की जगह गोदौलिया तथा गुरूबाग़ की जगह रामापुरा चौराहा तक वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराई जाने पर विशेष जोर दिया। जिससे दर्शनार्थियों को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने में कम दूरी तय करना पड़े।
उन्होंने कहा कि श्रावण मास के दौरान दूर दराज के क्षेत्र से भारी संख्या में बाबा के भक्त, उनका दर्शन पाने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। जिससे उन्हें बाबा के दर्शन सुगमता के साथ मिल सके।