वाराणसी
थाना लोहता क्षेत्र के कोटवां चौकी प्रभारी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल छिनैती की घटना में शामिल तीन नाबालिग अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर, वरुणा जोन के उच्च अधिकारियों और थानाध्यक्ष लोहता निकिता सिंह के निर्देशन में की गई।
घटना 2 जुलाई की रात लगभग 10 बजे की है, जब एक राहगीर देववाणी इंटर कॉलेज, छितौनी (थाना लोहता) के पास से पैदल जा रहा था। मोटरसाइकिल सवार तीन नाबालिगों ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की तहरीर पर थाना लोहता में एफआईआर दर्ज की गई।मुखबिर से प्राप्त सूचना पर 4 जुलाई की दोपहर में कोटवां चौकी प्रभारी की पूरी टीम ने पिसौर पुल के पास घेराबंदी कर तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—जय कुमार यादव उर्फ बीरू (16 वर्ष), देव श्रीवास्तव (17 वर्ष), और रामबाबू महतो (17 वर्ष), तीनों निवासी चांदपुर थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष निकिता सिंह, कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार, SI शशिकान्त मिश्रा, हे0का0 अब्दुल रशीद, का0 संदीप यादव व उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह शामिल रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव