लालपुर पांडेयपुर पुलिस की तत्परता से जरूरी दस्तावेज, मोबाइल और ज्वेलरी समेत बैग सुरक्षित लौटाया गया।
वाराणसी-
शहर के पांडेयपुर क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और सक्रियता एक बार फिर देखने को मिली जब एक महिला का खोया हुआ बैग मात्र आधे घंटे में बरामद कर उसे सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, शीतला गली, चौक निवासी स्नेहा व्यास पुत्री अमित व्यास ने शनिवार 27 जुलाई को पुलिस को सूचना दी कि उनका बैग पांडेयपुर हुकुलगंज के आसपास कहीं गिर गया है। बैग में उनके जरूरी कागजात, मोबाइल फोन और कीमती ज्वेलरी मौजूद थी।
सूचना मिलते ही पांडेयपुर चौकी प्रभारी प्रवीण सचान और आरक्षी अमरेश यादव ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मौके की तलाशी के बाद आधे घंटे के भीतर बैग को बरामद कर लिया।बैग वापस पाकर स्नेहा व्यास ने राहत की सांस ली और लालपुर पांडेयपुर पुलिस का धन्यवाद करते हुए उनकी तत्परता और ईमानदारी की प्रशंसा की।