अंधरापुल पर दिखेगी काशी की सांस्कृतिक विरासत की झलक, ग्लास मोटेक टाइल्स से होगा आर्ट वर्क

वाराणसी

योगी सरकार काशी की ऐतिहासिक विरासत को संवारने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। शहर के प्राचीन अंधरा पुल का सुंदरीकरण होने जा रहा है। इसे अब काशी की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की थीम पर सजाया जाएगा। पुल की दीवारों पर विशेष टाइल्स के जरिए आकर्षक आर्ट वर्क किया जाएगा, जो न केवल इसकी सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि इस खास तकनीक के इस्तेमाल से दीवारों पर धूल भी नहीं टिकेगी। स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जाने वाले इस कार्य की लागत लगभग 46.37 लाख होगी। सौन्दर्यीकरण कार्य टेंडर की प्रक्रिया में है।

अंधरापुल, ट्रांसवरुणा क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्ग में महत्वपूर्ण है, यहां से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक भी गुजरते हैं। दशकों पुराने इस पुल का अब कायाकल्प किया जाएगा। वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि वर्षों पुराने अंधरापुल का काशी की थीम के साथ सौंदर्यीकरण किया जायेगा। दीवारों पर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को उकेरा जाएगा ।

इसके निर्माण में ग्लास मोज़ेक टाइल्स द्वारा आर्ट वर्क किया जाएगा। इस खास टाइल्स पर धूल नहीं टिकती, जिससे आर्ट वर्क हमेशा साफ़-सुथरा दिखाई देगा। अंधरा पुल से आने -जाने वाले दिशा में स्थित ख़ास ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थानों को उकेरा जायेगा, जो पर्यटकों के लिए मार्गदर्शक का काम भी करेगा। साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों के सम्बन्ध में दिशा सूचक भी लगाया जाएगा।

इस प्राचीन पुल पर स्मार्ट लाइटिंग की भी योजना है, जो रात में इस पुल का आकर्षण बढ़ाएगी। यह कार्य न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए पर्यटकों के लिए भी खास अनुभव का केंद्र बनेगा। काशी आने वाले यात्रियों को इससे नया आकर्षण मिलेगा और उन्हें काशी के इतिहास-परंपरा से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *