वाराणसी
कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों पर लगाम कसने के लिए कैंट थाना पुलिस सक्रिय मोड में है। सोमवार को इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा ने सभी चौकी प्रभारियों व भारी फोर्स के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त की।
पैदल मार्च के दौरान पुलिस टीम नदेसर इलाके में पहुँची, जहां सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही दुकानदारों और राहगीरों को कड़ी हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने या यातायात बाधित करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया है।
गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई।पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विश्वास भी बढ़ा।