वाराणसी
दिनांक 04.08.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने पर्यटक थाने के निरीक्षण के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देशित किया कि पर्यटकों से जुड़ी।
आपराधिक घटनाओं की एफआईआर वहीं दर्ज कर त्वरित जांच सुनिश्चित की जाए, साथ ही पिछले पांच वर्षों की घटनाओं का पृथक विवरण रखा जाए ।

त्यौहारों पर बाहरी गैंगों की गतिविधियों पर नजर रखने, प्रमुख स्थलों जैसे सारनाथ, दशाश्वमेध, नमो घाट व अस्सी घाट पर नियमित गश्त, बैलेंसिग ई-स्कूटर का गश्त में हो प्रयोग।

चौकियों पर 24 घंटे पुलिस तैनाती तथा पर्यटकों से “सर” या “मैडम” कहकर सम्मानपूर्वक संवाद के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए गए ।
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (वरूणा) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (गोमती) नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
