वाराणसी – एंटी करप्शन वाराणसी ने मंडुवाडीह थाने पर तैनात दरोगा अभय नाथ तिवारी हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह यादव को₹15000 घूस लेते रहेंगे हाथ पकड़ा मुकदमे में पीड़ित को राहत देने के नाम पर₹15000 की डिमांड की गई थी तीन दिन बाद एंटी करप्शन के साथ पीड़ित दरोगा और हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह यादव को पैसा देने के लिए पहुंचा
मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित ने कहा कि मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने जबरदस्ती मेरे पैंट में अवैध कट्टा और कारतूस रखकर के 35000 लिए देखना होगा कि आगे की कार्रवाई में थाना प्रभारी की क्या संलिप्तता सामने आती है कि नहीं

