वाराणसी
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र संदाहा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार को रौंदते हुए चालक कार लेकर भाग निकला। हादसे में एक वृद्ध और बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार से अन्य कई लोग बाल-बाल बच गए।
मृतक के परिजनों और गांववासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर मृतक का शव रखकर वाराणसी गाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से डंपर चालक की जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की।