वाराणसी
लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत महमुदपुर गांव में बीती रात चोरी की एक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासी फेजुल हसन पुत्र गढ़ मेहदी हसन की बाइक 25 जुलाई की रात उनके घर से चोरी हो गई।
पीड़ित ने सुबह उठने पर जब गाड़ी को घर के बाहर नहीं पाया तो आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
इसके बाद पीड़ित द्वारा लोहता थाने में एक लिखित तहरीर भी दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
रिपोर्ट – रामविलास यादव